गौरीगंज, अगस्त 28 -- गौरीगंज, संवाददाता। गेहूं पिसाने को लेकर हुए मामूली विवाद में महिला ने बेटी के साथ मिलकर अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की बड़ी बेटी की तहरीर पर आरोपी महिला व बेटी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्जकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के लढ़ियापुर मजरे चन्दईपुर निवासी 50 वर्षीय रामअंजोर चौहान पुत्र रामनेवाज बुधवार की दोपहर में दरवाजे पर चारपाई पर लेटा हुआ था। तभी उसकी पत्नी लखराजी ने उसे गेहूं पिसाने के लिए आटा चक्की पर ले जाने के लिए कहा। जिस पर रामअंजोर ने बाद में ले जाने की बात कही। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। आक्रोशित लखराजी ने डंडा उठाकर चारप...