गौरीगंज, जुलाई 22 -- शुकुल बाजार। सीएचसी शुकुल बाजार पर महिला चिकित्सक न होने से महिलाओं को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूलों में लगने वाले स्वास्थ्य कैंपों में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच में व्यावहारिक दिक्कतें सामने आ रही हैं। महिलाएं सीएचसी जाती हैं तो उन्हें मजबूरन पुरुष चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ता है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सक न होने से महिलाओं व छात्राओं की जांच में दिक्कतें आती हैं। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने सीएचसी में जल्द से जल्द महिला डाक्टर की तैनाती किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...