गौरीगंज, सितम्बर 28 -- भादर। रविवार की भोर घर के बाहर बर्तन मांज रही महिला की पिटाई कर दो बदमाशों ने उसके बेहोश हो जाने पर घर में रखे लगभग दो लाख मूल्य के गहने चोरी कर फरार हो गए। मामले में चोरी का केस दर्जकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। रामगंज थाना क्षेत्र के गांव धन्जयी मजरे सोनारी निवासी जगदीश यादव की बड़ी बहू दुर्गावती पत्नी उदयराज रविवार की भोर पांच बजे उठकर घर के बाहर बर्तन मांज रही थी। दुर्गावती के मुताबिक उसने कुछ लोगों को घर के अंदर जाते देखा तो उन्हें रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि दो बदमाशों ने उसका मुंह दबाकर उसको मारापीटा। जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद बदमाशों ने घर के अंदर कमरे में रखे बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग दो लाख मूल्य के गहने चोरी कर लिया। जब महिला को होश आया तो बदमाश चोरी कर फरार हो गए थे। जिसके बाद प...