गौरीगंज, अक्टूबर 10 -- भादर। रामगंज पुलिस ने बाजार में आती जाती महिलाओं पर छींटाकशी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर केस दर्जकर विधिक कार्रवाई की। चौकी प्रभारी रामगंज संजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम करवा चौथ पर्व को लेकर कस्बा रामगंज में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सोनारी मोड़ के पास एक युवक बाजार में खरीदारी के लिए आने वाली महिलाओं व बालिकाओं पर छींटाकशी कर रहा है। सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर महिलाओं पर फब्तियां कस रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के ही भागीपुर निवासी करमराज के रूप में हुई। केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...