गौरीगंज, मई 16 -- अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने गुरुवार को जनपद में विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण कर महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी, प्राथमिक विद्यालय धनी जलालपुर और आंगनबाड़ी केंद्र धनी जलालपुर का भ्रमण किया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में डॉ. मौर्या ने छात्राओं से पढ़ाई, पुस्तकें, शौचालय, पेयजल और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। सीएचसी में उन्होंने महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष और दवाओं की उपलब्धता का जायज़ा लिया। गर्भवती महिलाओं से संवाद कर स्वास...