गौरीगंज, मई 26 -- अमेठी। करीब साढ़े 11 महीने बाद अमेठी की राजनीति में एक बार फिर हलचल होने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक बार फिर अमेठी पहुंच रही हैं। वे महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में गौरीगंज के श्री रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। उनका यह दौरा केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे स्मृति ईरानी की राजनीतिक वापसी का प्रतीक भी माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद यह उनका पहला अमेठी दौरा है, जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। अमेठी से चुनाव हारने के बाद बहुत कम नेता दोबारा लौटे हैं। इतिहास के पन्ने पलटें तो संजय गांधी और अब स्मृति ईरानी ही ऐसे नाम हैं जिन्होंने हार के बाद भी अमेठी से रिश्ता ...