गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी, संवाददाता। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती जिले में धूमधाम से मनाई गई। डीएम ने कलेक्ट्रेट में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। वहीं एसपी ने पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों को राष्ट्रीय सलामी दी। इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों, थानों व विद्यालयों में भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम संजय चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्कूली छात्राओं द्वारा महात्मा ग...