गौरीगंज, अक्टूबर 23 -- अमेठी। विधायक निवास पर आयोजित श्री राम कथा के प्रथम दिवस पर कथा वाचक शांतनु जी महाराज ने कथा महात्म्य का सुंदर वर्णन किया। इस अवसर पर शांतनु महाराज का सैकड़ों वाहनों के साथ भव्य स्वागत किया गया। विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित इस कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा के दौरान शांतनु जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम की कथा मुक्तिदायिनी है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने तन के मैल को धोने के लिए अनेक प्रकार के साबुन और शैम्पू बनाए हैं, परंतु मन के मैल को धोने के लिए आज तक कोई उपाय नहीं बना। केवल भगवान श्री राम की कथा और श्री रामचरितमानस ही ऐसा दिव्य साधन है जो मन के विकारों को दूर कर आत्मा को पवित्र करता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नियमित रूप से श्री रामचरितमानस की पांच से सात चौपाइयों का भी श्रद्धाप...