गौरीगंज, मार्च 11 -- अमेठी। तहसील परिसर अमेठी में एसडीएम आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत 15 मार्च से 30 मार्च तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता को जागरूक करें। ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...