गौरीगंज, सितम्बर 8 -- भेटुआ। विकासखंड भेटुआ के ग्राम पंचायत मडेरिका में बने सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बदहाल हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय सामन्य से नीचे स्थान पर बनाया गया है, जिसके कारण बारिश में पानी भर जाता है। नतीजतन लोग इसका उपयोग करने से वंचित रह जाते हैं। स्थानीय निवासी शिव कुमार और महेश तिवारी ने बताया कि शौचालय में न तो बिजली है और न ही पानी की सुविधा। बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। कई बार शौचालय में घुटनों तक पानी भर जाता है। जिससे ग्रामीणों के लिए इसका उपयोग करना असंभव हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...