गौरीगंज, नवम्बर 20 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के पूरे मुराइन बाबूपुर सरैया गांव निवासी राम सजीवन मौर्य दिल्ली में नौकरी करते हैं। बुधवार की सुबह वह घर आए थे। शाम को पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में चले गए। रात लगभग 11 बजे जब वह घर लौटे तो मकान के मुख्य द्वार का चैनल टूटा हुआ मिला। कमरे के भीतर से धुआं उठ रहा था। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई। कमरे में रखा सामान अस्त-व्यस्त मिला। राम सजीवन के मुताबिक चोर कमरे में रखे 20 हजार रुपए, सोने चांदी के गहने, मोबाइल व टीवी उठा ले गए हैं। एसएचओ धीरेंद्र यादव ने मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...