गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। मंदिर के पुजारी को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुजारी ने दो नामजद आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर पुलिस को दिया है। मामले में पुलिस केस दर्ज करने के बजाय हीला हवाली कर रही है। रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार स्थित भरतनगर हनुमानगढ़ी के पुजारी सरयूदास पुत्र गिरधरदास ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह मंदिर के आसपास की झाड़ियों की कटाई छंटाई कर रहे थे। तभी रामगंज थाना क्षेत्र के गांव गनीपुर मजरे संसारीपुर निवासी दो लोग पहुंचे और दोनों ने पुजारी व उनके शिष्य पुजारी साकेतदास को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रभार...