गौरीगंज, जुलाई 6 -- अमेठी। रायपुर फुलवारी निवासी एक बुजुर्ग महिला जगपती का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी पर जबरन जमीन पर कब्जा करने और पैसे भी नहीं देने का आरोप लगा रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के संबंध में महेश सोनी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बुजुर्ग महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की उनके विपक्षियों की साजिश है। जिसमें भाजपा के ही कुछ नेता शामिल हैं। उन्होंने प्रसाशन से पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...