गौरीगंज, जुलाई 6 -- अमेठी। चंण्डेरिया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान महफूज खान ने डीएम व एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग किया है। उनका आरोप है कि उनके गांव में पशुओं के खाल निकालने के लिए सुरक्षित जमीन पर गांव के एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है। मामले में डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। उप जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...