गौरीगंज, अक्टूबर 16 -- कमरौली। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर माहेश्वरी ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर और उतेलवा का विस्तृत दौरा कर विकास कार्यों और सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य और समयबद्ध विकास सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए। जगदीशपुर के सेक्टर-21 और 16 में चल रहे सड़कों के उच्चीकरण और मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) इकाई परिसर का भी निरीक्षण किया और अनुपयोगी अतिरिक्त भूमि वापस लेने के संबंध में उच्च स्तरीय वार्ता करने का निर्देश दिया। सीईओ ने मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर 500 मीटर तक सीसी रोड तत्काल बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सेक्टर-13 और 14 ...