गौरीगंज, जून 17 -- अमेठी। भीषण गर्मी और उमस से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी और उमस के चलते लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। जिसके चलते जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों मरीजों की भीड़ जुट रही है। सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन नाकाफी साबित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के साथ ही गौरीगंज, मुसाफिरखाना, अमेठी, जगदीशपुर, शुकुलबाजार सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की संख्या एक हजार के पार दर्ज की जा रही है। खासकर उल्टी-दस्त, बुखार, पेट दर्द, डिहाइड्रेशन, चक्कर आना और स्किन की शिकायतें लेकर ज्यादातर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। महिलाओं के इलाज के लिए नहीं हैं डाक्टर जिला अस्पताल के साथ ही सात सीएचसी पर महिलाओं के उपचार के...