गौरीगंज, अगस्त 30 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। क्षेत्र के भीखीपुर पंचायत भवन पर शुक्रवार को बीडीओ की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई। जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। चौपाल में कुल 11 शिकायतें दर्ज हुईं। जिनमें शौचालय निर्माण, आवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। ग्राम विकास अधिकारी नीलम गुप्ता ने बताया कि सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। चौपाल के दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी युवा उद्यमी रोजगार योजना की जानकारी दी और पात्र लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को परिवार आईडी बनवाने के लिए भी प्रेरित किया। इसी क्रम में पूरे मोहम्मद नेवाज गांव में भी चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...