गौरीगंज, नवम्बर 18 -- अमेठी। मंगलवार को जनपद के सभी विकासखण्डों से आए दिव्यांग बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट 2025-26 का आयोजन किया गया। यह विशेष शैक्षिक भ्रमण ऐतिहासिक स्थल भाले सुल्तान शहीद स्मारक पार्क कादूनाला मुसाफिरखाना में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 150 दिव्यांग बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि इस एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य विशेष बच्चों को इतिहास, विरासत और बलिदान की भावना से परिचित कराना था। बच्चों ने शहीद स्मारक के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में हुए बलिदानों और वीर सैनिकों के योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर बच्चों में उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान सभी दिव्यांग बच्चों तथा स्पेशल एजुकेटर्स के लिए सूक्ष्म जलपान और भोजन की व्यवस्था की गई थी। भ्रमण को सफल बनाने में...