गौरीगंज, मई 16 -- अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगातार शहीदों के प्रति की जा रही अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में आज भाले सुल्तान स्थित शहीद स्मारक पर एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भाजपा अमेठी के जिला मंत्री अतुल सिंह, मनीष पाठक, आशु मिश्र सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा देश के शहीदों का अपमान किया जाना बेहद निंदनीय है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ने मांग की कि अखिलेश यादव सार्वजनिक रूप से शहीदों और उनके परिवारों से माफी मांगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...