गौरीगंज, अगस्त 17 -- गौरीगंज। शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज में भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक प्रमोद अवस्थी ने की। संगोष्ठी में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भारत छोड़ो आंदोलन पर भाषण प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने बताया कि 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चला यह आंदोलन भारत की आजादी में निर्णायक साबित हुआ। इस दौरान भारत की बहादुर जनता ने अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ इतिहासकार एवं लेखक डॉ. धीरेंद्र यादव ने कहा कि आज की पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन की गाथा जानना बेहद जरूरी है। वहीं, युवा इतिहासकार पवन कुमार व अभिनव शुक्ल ने भी आंदोलन की ऐतिहासिक ...