गौरीगंज, अगस्त 14 -- अमेठी। भाजपा ने मनीषी महाविद्यालय, गौरीगंज में विभाजन विभीषिका दिवस पर ऐतिहासिक प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि विभाजन को केवल इतिहास की घटना मानकर भूलना नहीं चाहिए, यह हमारी एकता और अखंडता के लिए चेतावनी है। मुख्य वक्ता एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने कहा कि 1947 का विभाजन केवल सीमाओं का पुनःआलेखन नहीं था, बल्कि यह लाखों निर्दोष जनों के जीवन पर अमिट घाव था। लाखों लोग शरणार्थी बने, परिवार उजड़ गए, महिलाओं की अस्मिता लूटी गई और वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा में बलिदान दिया। उन्होंने संकल्प दिलाया कि हम विभाजन की पीड़ा को सदा स्मरण रखेंगे और राष्ट्र की अखंडता व अस्मिता की रक्षा के लिए किसी भी बलिदान से पीछे नहीं हटेंगे।संगोष्ठी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने मौ...