गौरीगंज, नवम्बर 6 -- अमेठी। नवीन कलेक्ट्रेट के समीप पूरे नेमधर पंडित में चल रही महामृत्युंजय महाकाल लोक कथा के छठे दिन उज्जैन के पीठाधीश्वर स्वामी प्रणव पुरी जी महाराज के मुखारविंद से कथा का भावपूर्ण वर्णन हुआ। महाराज श्री ने भरत-शत्रुघ्न आगमन, निषादराज गुह की भक्ति और श्रीराम के चित्रकूट प्रवास का ऐसा मार्मिक चित्रण किया कि श्रद्धालु भावविह्वल हो उठे। उन्होंने कहा कि निषादराज की सच्ची भक्ति ने ईश्वर को भी मित्र बना लिया। भरत के त्याग और कौशल्या संग संवाद ने उपस्थित जनों को भावुक कर दिया। भजनों कर्म हमारा लिखा विधाता और तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार पर पूरा पंडाल भक्ति रस में डूब गया। कथा में जितेन्द्र विजय मुन्ना सिंह, राम प्रसाद मिश्र, डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...