गौरीगंज, जुलाई 10 -- मुसाफिरखाना। थाना क्षेत्र के कोछित गांव में 8 जुलाई की शाम एक तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का विरोध करने पर आरोपी ने युवती के चाचा के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार कोछित गांव की दीपाली नामक युवती घर से बाहर जा रही थी। तभी गांव के ही सूरज सिंह ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इस घटना में दीपाली को गंभीर चोटें आईं। जब युवती के चाचा भैरव प्रसाद ने आरोपी से रास्ते में पूछताछ की तो सूरज सिंह ने उनके साथ मारपीट की। जिससे भैरव के दाएं हाथ में चोट आई है। पीड़ित ने इस सम्बंध में भाले सुल्तान थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...