गौरीगंज, अगस्त 20 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता (एफएलएन) कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो बैचों में आयोजित हो रहा है, जिसमें कुल 90 शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रूप में एआरपी मनोज तिवारी, उमेश विश्वकर्मा, सज्जन लाल रजक, रामसुंदर और राम नरेश यादव सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे शिक्षकों को बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के विभिन्न उपाय सिखा रहे हैं। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य 3 से 8 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का समग्र विकास करना, उन्हें पढ़ने-लिखने व समझने की बुनियादी दक्षता दिलाना और गणितीय गणना में मजबूत बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान आनंद आधारित सीखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि शिक्षा बच्...