गौरीगंज, जुलाई 7 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के शमसेरपुर मजरे बगाही निवासी त्रिभुवन नाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रनकापुर में उसकी बैनामे की जमीन स्थित है। आरोप है कि बीते 3 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे रनकापुर निवासी ओंकार सिंह, सत्यम सिंह, शिवम, जगप्रसाद सिंह तथा हैदरगढ़ निवासी ओंकार सिंह के साढू का लड़का व 4-5 अज्ञात लोगों ने आकर उनकी भूमि पर बनाई गई बाउंड्रीवाल व पिलर को तोड़ दिया। पिलर में बांधे गए तार उठा ले गए। जानकारी होने पर जब उन्होंने इसके बारे में पूछा तो आरोपियों ने जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने की बात कही। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...