गौरीगंज, सितम्बर 12 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के भटगवां निवासी दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते गुरुवार को वह एफएलएन की ट्रेनिंग के लिए गौरीगंज बीआरसी पर आया था। बेटी की शादी के लिए नई नोट के चक्कर में वह अपने मित्र शिवसागर तिवारी के साथ ग्रामीण बैंक गौरीगंज आया था। वह बैंक के बाहर बैठा था तभी अंदर से आए अवनीश सिंह ने उसे गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। सिर में चोट लगने से वह गिर पड़ा। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...