गौरीगंज, जुलाई 31 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। वन एवं वन्यजीव प्रभाग के तत्वावधान में मुसाफिरखाना रेंज के अंतर्गत ग्राम बेसारा पूरब ग्राम समाज की भूमि में गुरुवार को एकता वन की स्थापना की गई। यह हरित पहल एससीएसपी योजना के अंतर्गत क्रियान्वित की गई है। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जनसहभागिता को प्रोत्साहन देना है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना विवेक सिंह व ग्राम प्रधान बेसारा पूरब द्वारा हरिशंकरी का पौधरोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इसके अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के साथ शीशम, कंजी, आंवला एवं अन्य उपयोगी प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ज्योतिर्मय शुक्ला की उपस्थिति में कुल 5 हेक्टेयर क्षेत्र में 12500 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित कि...