गौरीगंज, मई 5 -- मुसाफिरखाना। पारिवारिक विवाद में मठा भुसुंडा गांव में एक बेटे ने अपने पिता की डंडे से पिटाई कर दी। घायल पिता ने थाने में तहरीर देकर बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित रामदास के अुनसार शनिवार को वह अपने नाती-नातिन को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में दुर्गा माई स्थान के पास उनका बेटा अर्जुन मिला। जिसने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक डंडे से हमला कर दिया। हमले में रामदास के हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं। पीड़ित के मुताबिक अर्जुन ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...