गौरीगंज, अगस्त 29 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के बूबूपुर गांव को पूरे बक्सी पाली रोड से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से बदहाल पड़ा है। लेकिन जिम्मेदारों की नजर अब तक नहीं पड़ी। लगभग एक किलोमीटर लंबी इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि जगह-जगह गिट्टियां उखड़ चुकी हैं और गहरे गड्ढे बन गए हैं। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन है। शंकर बक्स सिंह, दीपक सिंह, रवि मौर्य, बब्बू, अमित सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय यह रास्ता कीचड़ और जलभराव से और भी खतरनाक हो जाता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...