गौरीगंज, मई 4 -- अमेठी। बुद्ध पूर्णिमा मनाने के लिए बौद्ध विहार सोइया में प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। रविवार को आयोजित बैठक में बौद्ध विहार पर श्रमदान करने, 11 मई को बुद्ध चरित्र मानस पाठ शुरू कर 12 मई को समापन करने का निर्णय लिया गया। गोष्ठी, धम्म देशना और बौद्ध भोज के भी आयोजन होंगे। बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर जिले के सभी बौद्ध भिक्षुओं, बौद्धाचार्यों और बौद्ध धम्म के अनुयायियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता भंते प्रज्ञा मित्र ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...