गौरीगंज, मई 16 -- मुसाफिरखाना। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नगर में मार्च निकालते हुए मंत्री विजय शाह से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान सुनील सिंह, मनोज कश्यप, अकील हैदर, मुजम्मिल, अवनीश मिश्रा सेनानी, कय्यूम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने इसे भारतीय सेना और महिलाओं का अपमान बताया और मंत्री के बयान की निंदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...