गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- जामों। क्षेत्र के भादर मार्ग पर पूरे धाराधरी गांव के पास बीच सड़क पर बने गड्ढों से राहगीरों को चोटिल होना पड़ रहा है। बरसात के बाद कई ई-रिक्शा इन गड्ढों में फंसकर पलट चुके हैं। जिससे लोग घायल हो रहे हैं। हालांकि गड्ढों के बगल में ही गिट्टी भी रखी हुई है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन गड्ढों में गिट्टी डलवाकर सड़क ठीक कराने के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सडक पर बने गड्ढों को भरवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...