गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- अमेठी। क्षेत्र के एक गांव में बीएलओ द्वारा पैसा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सरकारी महकमें में हड़कंप मच गया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक बीएलओ द्वारा एसआईआर अभियान के तहत सूची में नाम जोड़ेने के लिए कथित रूप से पैसा लिया जा रहा है। जिसकी जानकारी होते ही सपा की पीडीए टीम जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में धम्मरांवा गांव पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। वहीं एसडीएम अमेठी आशीष सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...