गौरीगंज, नवम्बर 18 -- मुसाफिरखाना। बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी लखनऊ में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुसाफिरखाना क्षेत्र के गाजनपुर दुवरिया निवासी कृतिका सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। कृतिका ने 5 वर्षीय बीएएलएलबी कोर्स में विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल कर यह सम्मान प्राप्त किया। राजधानी लखनऊ में हुए राज्यस्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृतिका को स्वर्ण पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि कृतिका की मेहनत, अनुशासन और लगन ने पूरे अमेठी का नाम रोशन किया है। अखिलेश सिंह, अजय सिंह, अवधेश सिंह, काली बख़्श सिंह, किरन सिंह, डॉ. बीनू सिंह, मानवेंद्र सिंह और भारतेंदु सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कृतिका को शुभकामनाएं दीं। कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार...