गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी, संवाददाता। सरकारी गेहूं खरीद बढ़ाने व गेहूं के अवैध भंडारण रोकने के लिए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार की रात नौ से दो बजे के बीच जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने हाइवे पर चेकिंग की। इस दौरान आठ ट्रैक्टर ट्रालियों व एक ट्राला पर बिना कागजात के 1200 कुंतल से अधिक गेहूं लदा हुआ पाया गया। जिस पर उन्होंने गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्रालियों व ट्राला को इन्हौंना व जाफरगंज मंडी में खड़ा करा कर सीज करवा दिया। सही कागजात न दिखा पाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने जगदीशपुर के रोड नंबर चार व इन्हौंना में हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हाइवे से होकर जा रहे गेहूं लदे ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकवाया ग...