गौरीगंज, मई 5 -- अमेठी। मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कामों में 'युक्तधारा एप' अब अधिकारियों का मददगार बनेगा। किसी से रास्ता पूछे बिना अधिकारी ग्राम पंचायत में कराए गए विकास स्थल पर सीधे पहुंच सकेंगे। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के प्रत्येक ब्लाक से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन किया जा रहा है। जिससे जल्द ही योजना को धरातल पर उतारा जा सके। ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन करने में जनप्रतिनिधि अब अधिकारियों को गुमराह नहीं कर सकेंगे। ऐसी शिकायतें मिलती थीं कि काम कहीं कराया जाता था और सत्यापन किसी दूसरे स्थल का करा दिया जाता था। इन शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने मनरेगा में एक नया युक्तधारा एप लागू किया है। जिसके तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों की वर्क आईडी इसी एप से जनरेट की जाएगी। जिसे जिओ ग्राफिक्स सिस्...