गौरीगंज, अगस्त 5 -- भादर। बिजली कर्मियों ने पुराना मीटर बदल कर नया स्मार्ट मीटर लगा दिया। लेकिन नया केबल खंभे में नहीं लगाया। सीधे पुराने केबल से ही मीटर जोड़ दिया गया है। जिससे दुकानदारों को दुर्घटना का भय बना हुआ है। ब्लाक भादर के अयोध्या नगर बाजार में विद्युत उपकेंद्र घोरहा से बिजली आपूर्ति की जाती है। बाजार के आधा दर्जन दुकानदारों के यहां बिजली कर्मियों ने मीटर बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाया। पुरानी केबल दुकान के पास लटक रही है। जिससे दुकानदारों को खतरे का भय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...