गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- अमेठी। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति "दिशा" की बैठक शुक्रवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सांसद किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर कड़ा रोष व्यक्त किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी संजय चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, सीडीओ सूरज पटेल, एडीएम अर्पित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, डिजिटल...