गौरीगंज, जुलाई 12 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के कोडररी मजरे नुवावा निवासी गया प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 10 जुलाई की शाम उनकी विपक्षी प्रभावती पत्नी अयोध्या प्रसाद ने बाहरी लोगों को बुलाकर अपने घर में बातचीत किया। आरोप है कि प्रभावती ने बाहरी लोगों से लाठी डंडा निकालकर गया प्रसाद पर हमला करने को कहा। जिसके बाद आरोपियों ने उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। गयाप्रसाद ने बताया कि एक हमलावर को वह पहचानता है जिसका नाम संजय है। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रभावती, संजय व दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...