गौरीगंज, मई 5 -- अमेठी। सरकार की मंशा थी कि आउट ऑफ स्कूल छात्राएं आठवीं के बाद भी सरकारी स्कूल में ही 12वीं तक शिक्षा ग्रहण कर सकें। लेकिन यह मंशा चालू शैक्षिक सत्र में अधूरे भवनों और दीवारों में कैद होकर रह गई हैं। जिले के 13 ब्लॉकों में से 10 ब्लॉकों में केजीबीवी विद्यालयों के उच्चीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिले के सभी 13 विकास खण्डों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक उच्चीकृत किया जा रहा है। दो ब्लाकों को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी ब्लाकों में एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल तथा शौचालय के निर्माण का काम कराया जा रहा है। इनमें से भेटुआ एकमात्र ऐसा ब्लॉक है, जहां एकेडमिक ब्लॉक और हॉस्टल दोनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और वहां पढ़ाई शुरू हो रही है। वहीं जगदीशपुर और मुसाफिरखाना में केवल छा...