गौरीगंज, अगस्त 2 -- मुसाफिरखाना। बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को बार सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में न्यायिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिविल जज दीपांशी चौधरी ने अध्यक्ष वेदप्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके शुक्ला, महासचिव राजीव कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सहित समस्त नवचयनित पदाधिकारियों को विधिसम्मत शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम लाल श्रीवास्तव ने किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित टीम का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस मौके पर बार काउंसलिंग सदस्य शशांक सिंह अटल, विधायक सुरेश पासी, विधायक राकेश प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल, एसडीएम अभिनव कनौजिया, एसडीएम न्यायिक मो...