गौरीगंज, जून 21 -- अमेठी। शनिवार को दिनभर आसमान में बादलों का डेरा बना रहा। सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलते रहने से मौसम कुछ हद तक सुहाना हो गया। हालांकि उमस होने से लोग परेशान हुए। बीते गुरुवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज में तेज बरसात हुई थी। अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई थी। वहीं कुछ इलाकों में शनिवार को हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। हल्की-हल्की हवाएं चलने से लोगों ने गर्मी से थोड़ा राहत महसूस की। हालांकि, बादलों के बीच उमस ने लोगों को परेशान भी किया। गौरीगंज क्षेत्र में जहां धान की रोपाई शुरू हो गई है वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में बरसात की उम्मीद लगाए किसानों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। खेतों में पानी की जरूरत को देखते हुए किसान जल्द बारिश की आस लगाए बैठे है...