गौरीगंज, अक्टूबर 8 -- शुकुल बाजार। कंपोजिट विद्यालय नेवाजगढ़ में बन रही बाउंड्रीवॉल के निर्माण में ग्रामीणों ने मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 40.42 लाख रुपये की लागत से बन रही बाउंड्रीवॉल में मोरंग की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही सीमेंट की मात्रा भी निर्धारित मानकों से कम डाली जा रही है। विद्यालय के मुख्य द्वार पर मजबूत व आकर्षक गेट के बजाय डस्ट और पुरानी ईंटों से दीवार बनाई गई है। जो गेट लगाया गया है वो भी बहुत हल्का है। ग्रामीण रामकुमार बरसाती, लवकुश और मनीष ने निर्माण रोकने के साथ सामग्री की जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...