गौरीगंज, मई 15 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर-अमेठी मार्ग पर स्थित पीपरपुर बाजार के थाना मोड़ पर बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे बाइक व स्कूटी की आमने- सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी चालक 46 वर्षीय प्रमोद सिंह व बाइक सवार 19 वर्षीय अंकुश शर्मा उर्फ जय घायल हो गए। दोनों घायल पीपरपुर थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव के निवासी है। घटना के बाद पहुंचे पास पड़ोस के लोगों व परिजनों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंज पहुंचाया। जहां पर दोनों का इलाज किया गया। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...