गौरीगंज, नवम्बर 17 -- भेटुआ। दुकान से सामान लेकर पैदल घर लौट रहे नौ वर्षीय बालक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू की है। घटना से मृत बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बीते रविवार की शाम मनीरामपुर निवासी आशीष शर्मा का नौ वर्षीय पुत्र ऋषभ घर से कुछ सामान लेने गांव के बाहर दुकान पर गया था। जब वह सामान लेकर घर वापस लौट रहा था तभी सुमेरपुर गांव के पास पीछे से बाइक से आ रहे सुमेरपुर के ही निवासी विनोद उर्फ खबरी ने ऋषभ को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऋषभ गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड...