गौरीगंज, मई 5 -- शुकुल बाजार। रेडीमेड की दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार घनश्याम मौर्य की शुकुल बाजार कस्बे में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। शनिवार की देर शाम वह रोज की तरह दुकान बंद कर हुसैनपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में साईंगंज के पास अचानक उनकी बाइक के सामने कोई जानवर आ गया। जिसको बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घनश्याम को जगदीशपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ल...