गौरीगंज, अक्टूबर 26 -- अमेठी। बीते गुरुवार की शाम पीट-पीटकर हुई दिहाड़ी मजदूर की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो आरोपियों मृतक की बहन व उसके मुंहबोले भतीजे ने हत्या की साजिश रची थी। जबकि भतीजे ने अपने तीन साथियों से हत्याकांड को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन डंडा घटनास्थल के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया। बीते गुरुवार की शाम संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी गांव निवासी 60 वर्षीय निर्मल कश्यप की उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जब वह अमेठी कोतवाली के तिवारीपुर से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था। घटना के बाद मृतक के भाई धर्मराज ने पड़ोसी रवि, मृतक की सगी बहन सतना व क...