गौरीगंज, जुलाई 1 -- अमेठी। बस स्टेशन अमेठी पर सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। बसों के रूट और वह कहां जा रही हैं इसकी जानकारी देने के लिए बस स्टेशन प्रतीक्षालय में दो बड़ी एलसीडी लगाई गई है। जिसमें से एक में बसों के आने जाने का समय तथा दूसरे में यातायात सावधानियों के विषय में जानकारी दी जा रही है। इसके बाद कौन सी बस कहां जा रही है इसकी भी जानकारी दी जाती है। बस स्टेशन पर बैठे हुए यात्री डिपो की बस कहां किस हालत में है उसकी पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी काशी प्रसाद ने बताया कि बस स्टेशन की व्यवस्था हाईटेक की जा रही है। जैसे-जैसे व्यवस्थाएं आ रही हैं वैसे ही लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...