गौरीगंज, सितम्बर 17 -- अमेठी। बस स्टेशन अमेठी पर बुधवार को प्रयागराज तथा लखनऊ की घटनाओं को लेकर बस चालकों व परिचालकों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रयागराज में बस चालक की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज न होने को लेकर आक्रोश जताया। प्रदर्शन से लगभग दो घंटे तक बसों का संचालन ठप रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चालकों ने कहा कि लखनऊ के चार बाग बस स्टेशन पर अमेठी डिपो की बसों को खड़ा करने की जगह नहीं मिलती है। जिससे उन लोगों को परेशानी होती है। बस स्टेशन संचालक इसको लेकर उदासीनता बरत रहे हैं। सभी लोगों की मांग थी कि जब तक प्रयागराज की घटना में मुकदमा दर्ज नहीं होगा और लखनऊ में बस स्टेशन पर अमेठी की बसों को खड़ा होने का निश्चित स्थान नहीं मिलेगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। चालकों व परिचालकों के धरना प्रदर्शन से सभी ...