गौरीगंज, अक्टूबर 1 -- भादर। मंगलवार की देर रात पीपरपुर रेलवे स्टेशन के पास एंबुलेंस और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एंबुलेंस का सहायक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बस चालक और यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच गये। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल सहायक चालक को जिला अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती कराया गया है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपरपुर रेलवे स्टेशन के करीब मंगलवार की देर रात प्रतापगढ़ की तरफ जा रही एंबुलेंस व सुलतानपुर की तरफ जा रही रोडवेज की बहराइच डिपो की बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में एंबुलेंस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में एंबुलेंस चालक 32 वर्षीय...